कमलेश रजक/ मुंडा : लवन पुलिस चौकी क्षेत्र के गांव परसापाली व सिंघारी मेन रोड नर्सरी के पास एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। सड़क पर एक युवक की सिर पर गहरी चोंट लगने की वजह से घटना स्थल पर ही मौत हो गई। प्राथमिक तौर पर अभी स्पष्ट नहीं चल पाया है कि हत्या हुई है, या फिर दुर्घटना का शिकार हुआ है। फिलहाल लवन पुलिस ने घटना स्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर परिजनों व आसपास लोगों से कड़ाई से पुछताछ की जा रही है। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और मामले की तफ्तीश कर रही है। पुलिस का कहना है कि इस मामले को जल्द ही सुलझा लिया जायेगा। लवन पुलिस चौकी से मिला जानकारी के अनुसार कार्तिक पटेल पिता रोहित पटेल उम्र 28 साल ग्राम सिंघारी का रहने वाला था। जो कसडोल के पेट्रोल टंकी के पास में स्वंय का आॅटो पार्टस की दुकान चलाता था। तीन दिन पहले ही आॅटो पार्टस की दुकान को तीन व्यक्ति मिलकर पार्टनशीप पर चला रहे थे। मृतक कार्तिक पटेल रविवार शांम करीब 6.50 बजे अपने आॅटो पार्टस की दुकान को बंदकर अपने घर आ रहा था कि परसापाली व सिंघारी मेन रोड नर्सरी के पास में मृतक कार्तिक के सिर में गंभीर चोंट लगने की वजह से लहुलुहान हालत में पड़ा हुआ था। आसपास के ग्रामीणों ने उक्त घटना की जानकारी करीब 7.20 बजे उसके परिजनों को दिया। मृतक व्यक्ति को देखने से साफ तौर पर दिख है कि मृतक कार्तिक अपनी मोटर सायकल पर ही बैठा था। प्रथम दृष्टया देखने से पता चल रहा है कि मृतक कार्तिक के सिर पर किसी ने जानलेवा हमला किया होगा। जिस पर कार्तिक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। उक्त घटना तो जांच का विषय है कि हत्या हुई है या कोई घटना फिलहाल पुलिस की जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो पायेगा। फिलहाल लवन पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ 302 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्व कर विवेचना की जा रही है।
क्या कहते है ए.एस.आई
पी.एम. रिपोर्ट आने पर ही बता पायेंगे की एक्सीडेंटल है या कुछ और, अभी जांच विवेचना जारी है।
ए.एस.आई, श्रवण कुमार नेताम

