दिलहरण चंद्रा/ जैजैपुर : ब्लॉक कें ग्राम पंचायत मुक्ता एवं सेदरीं मे भी जिला पंचायत सदस्य श्रीमती इंद्रा राजेश लहरें द्वारा धान खरीदी शुभारंभ किया गया धान खरीदी का शुभारंभ श्रीमती इद्रा राजेश लहरें नें मां धंतेश्ववरी , सरस्वती मां कें तैलचित्र में पुजा अर्चना श्रीफल तोडकर शुभारंभ किया। श्रीमती इंद्रा राजेश लहरे ने सम्बोधित करते हुए कहा कि छतीसगढ सरकार कोरोना संकट के बावजूद भी धान खरीदी मे किसी भी तरह की कमी ना होने देने के लिए संकल्पित है। इस अवसर पर राजेश चंद्रा ,अजुर्न चंद्रा ,सनी यादव ,समस्त किसान जन उपस्थित थें। उक्तस्य के जानकारी राकेश चंद्रा ने दिया।
जिला पंचायत सदस्य लहरें नें किया धान खरीदी केंद्र का शुभारंभ

