- ग्राम संबलपुर की यह दूसरी घटना ,इसके पूर्व खेल रहे बच्चे पर किया था हमला
- ग्राम गोरेगांव की एक महिला पर भी हमला कर चुका है तेंदुआ
राजशेखर नायर/नगरी : नगरी के ग्राम पंचायत संबलपुर में तेंदुए ने गाय के बछड़े शिकार किया है, इस के पूर्व इसी ग्राम में, अपने साथीयों के साथ खेल रहे एक बालक पर हमला कर गंम्भिर रूप से घायल कर दिया था, साथ ही पास के ग्राम गोरेगांव में भी तेंदुए ने एक महिला पर हमला कर दिया था इससे प्रतीत होता है कि तेंदुआ आदमखोर हो चुका है । ग्रामवासी दहशत में है और उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि इस हिंसक आदमखोर तेंदुए को जल्द से जल्द पकड़ा जाए

