
*अब बारिश की पानी से नाली नहीं होगा जाम नपा की कराया सफाई *
*खबर का असर*
नवागढ़/संजय महिलांग – नगर पंचायत नवागढ़ मे बरसात के पूर्व अधूरे नाली साफ सफाई होने के कारण से पहली बारिश मे ही सड़को पर पानी भर गया था जिसकी खबर दिनांक 30 मई 2023 दिन शुक्रवार को पृष्ठ क्रमांक 6 पर *पहली बारिश में ही खुली नपा नवागढ़ की पोल, सड़कों पर भरा नाली का गन्दा पानी* शीर्षक से प्रमुखता से प्रकासित हुआ था! समाचार प्रकासित होने के बाद नगर पंचायत प्रशासन के द्वारा वार्ड नंबर 14 मुख्य मार्ग मे जाम नाली की सफाई कराया है , शेष वार्डो का सफाई होना बचा है!
