
आर्थिक अनियमितता मामले में धमतरी रेंजर महादेव कन्नौजे निलंबित
धमतरी। धमतरी | धमतरी रेंजर महादेव कन्नौजे को निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई आर्थिक अनियमितत के मामले को लेकर डीएफओ मयंक पाण्डेय की अनुशंसा पर मुख्य वन रक्षक जे.आर.नायक ने रेंजर पर निलंबन की कार्रवाई की हैं । धमतरी परिक्षेत्र में वन विभाग में कार्य करने वाले मजदूरों को उनकी मजदूरी का भुगतान नहीं होने की शिकायतें लगातार मिल रही थी। मजदूरों ने ही वन विभाग में इस बात को लेकर शिकायत की थी।
धमतरी डीएफओ ने मयंक पाण्डेय ने मामले में जांच के बाद धमतरी रेंजर महादेव कन्नौजे के निलंबन के लिए अनुशंसा कर मुख्य वन रक्षक जे.आर.नायक को पत्र भेज था।इसके बाद कार्रवाई करते हुए मुख्य वन रक्षक ने छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियम 1966 के नियन 9 के तहत रेंजर महादेव कन्नौजे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

