
मस्तूरी में मुख्यमंत्री के साथ उड़नखटोला में उड़ने वाले सभापति राहुल सोनवानी के जन्मदिन में लगा रहा बधाई देने वालों का ताँता
बिलासपुर सीपत – सतीश यादव✍🏻 सीपत क्षेत्र के लोकप्रिय जिला पंचायत सदस्य ,ज़िले के सभापति , सीपत कॉलेज के जनभागीदारी समिति के सबसे युवा अध्यक्ष राहुल सोनवानी जी का जन्मदिन पूरे मस्तूरी विधानसभा में जोर शोर से मनाया गया ।
ज्ञात हो कि सभापति सोनवानी को भेंट मुलाकात में मुख्यमंत्री में अपने उड़नखटोला में बेल्टूकरी से लेकर सीपत तक उड़े तबसे क्षेत्र में लोग मस्तूरी के भावी विधायक के रुप में देखने लगे है । इसी तारम्य में राहुल सोनवानी के जन्मदिन के अवसर पर लोहर्षी , जोंधरा , पंचपेड़ी सहित 50 गाँवो में हज़ारों से लेकर लाखों कार्यकर्ताओं ने ग्रुप ग्रुप में आकर सोनवानी को बधाई देने वालों का ताँता लगा रहा । सीपत वीरानी पब्लिक स्कूल में उनके मित्रों के द्वारा आयोजित जन्मदिन कार्यक्रम में कई हजार लोगों ने आकर बधाई सहित शुभाशीष आशीर्वाद प्रदान किया
