
प्रदीप पाण्डेय तीसरी बार बने प्रेस क्लब अध्यक्ष, सहसचिव बने सतीश यादव
सचिव पद की नई जिम्मेदारी संभालेंगे — देवेश शर्मा
बिलासपुर/ सीपत /सतीश यादव – सीपत प्रेस क्लब दिनों दिन उन्नति कर रहा है। यहां के पदाधिकारी व सदस्य गण पत्रकारिता के क्षेत्र में बेहतर तरीके से काम कर रहे हैं। जनहित में समाचार प्रकाशित कर सामाजिक उत्थान में योगदान दे रहे हैं। यहां के पदाधिकारियों के बीच अच्छा समन्वय होने के कारण प्रेस क्लब उन्नति की ओर अग्रसर है। सीपत प्रेस क्लब सीपत क्षेत्र में नाम रोशन कर रहा है। ये बातें बिलासपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष वीरेंद्र गहवाई ने कहा।

बुधवार को सीपत प्रेस क्लब की नई कार्यकारणी का गठन किया गया। स्थानीय रेस्ट हाउस में बिलासपुर के मुख्य अभ्यागत की गरिमामयी उपस्तिथि में की गई, जिसमें बिलासपुर प्रेस क्लब से अध्यक्ष वीरेंद्र गहवाई जी, पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष तिलकराज सलूजा जी , बिलासपुर प्रेस क्लब के सचिव इरसाद अली पूर्व कोषाध्यक्ष रमन दुबे जी आलोक अगवाल ग्रैंड न्यूज़ विशाल झा आई बी सी न्यूज़ रवि शुक्ला ओ एम जी न्यूज इनके उपस्थित में आज सीपत प्रेस क्लब
संरक्षक राजेन्द्र धीवर ,कमल गुप्ता , हरीश गुप्ता जी, हिमांशु गुप्ता जी, मो. नजीर को बनाया गया
अध्यक्ष प्रदीप पांडे जी उपाध्यक्ष , चंद्रप्रकाश गुप्ता ,कासिम अंसारी ,धर्मेद्र पांडेय जी को चुना गया।
व सचिव -देवेश शर्मा जी , सहसचिव – सतीश यादव जी,कोषाध्यक्ष आशुतोष गुप्ता जी, कार्यकारणी सदस्य अंजनी साहू जी सदस्य कोमल पाटनवार ,रियाज अशरफी जी चुना गया
जिसमे गृह निर्माण समिति का भी गठित की गई जिसमें
अध्यक्ष रियाज अशरफी जी को चुना गया
व उपाध्यक्ष हरीश गुप्ता जी
सदस्य प्रदीप पांडेय , अंजनी साहू कमल गुप्ता चंद्रप्रकाश गुप्ता ,हिमांशु गुप्ता आशुतोष गुप्ता कोमल पाटनवार कासिम अंसारी मो. नजीर जी को चुना गया ।
