*G 20 पुणे सम्मेलन मे जिले की शिक्षिका सावित्री सेन ने छत्तीसगढ़ का किया प्रतिनिधितत्व*
बिलासपुर सीपत //सतीश// यादव पुणे मे आयोजित 25 वे G20 अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन मे छत्तीसगढ़ के स्टॉल आकर्षक का केंद्र बना रहा | 17 जून 2023 से 22 जून 2023 तक आयोजित इस कार्यक्रम मे छत्तीसगढ़ सहित भारत के सभी राज्यों तथा NGO के करीब 120 स्टॉल लगे थे जिसमे प्रदेश के स्टॉल मे लगे FLN के अंतर्गत *अंगना म शिक्षा* के गतिविधियों से लोग बहुत ही प्रभावित हो रहे थे कि इतनी आसानी से बच्चों को मूलभूत शिक्षा घर के ही वस्तुओ से जोड़कर , घर का काम करते हुए दिया जा सकता है |
बिलासपुर जिले से G20 पुणे मे अपने राज्य का प्रतिनिधित्व करने वाली श्रीमती सावित्री सेन ने बताया कि हमारे छत्तीसगढ़ मे FLN, निपुण भारत मिशन को लेकर चल रहे विभिन्न गतिविधियों मे अंगना म शिक्षा, कठपुतली, पॉकेट बोर्ड, गणित के जादू, भाषा के खेल, बहुभाषिता के किताब, मुखौटे, आदि शामिल रहे जिसमे अंगना म शिक्षा की गतिविधियों को स्टॉल देखने आए भारत के शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान जी,शिक्षा विभाग के जाइंड डायरेक्टर श्री पी ए नरेश सर , महाराष्ट्र के शिक्षा मंत्री श्री दीपक वसंत केसाकर, सहित विभिन्न राज्यों से आए टीम, अभिभावक टीचर्स ने काफी प्रशंसा की |
प्रदर्शनी मे छत्तीसगढ़ से संचालक समग्र शिक्षा इफ्फत आरा, एस सी आर टी के निदेशक श्री राजेश सिंह राणा, सहायक संचालक समग्र शिक्षा डॉ एम सुधीश जी, आशुतोष पाण्डे सहित विभिन्न जिलों के 11 शिक्षको मे बिलासपुर जिले का प्रतिनिधितत्व श्रीमती सावित्री सेन विकास खंड मस्तुरी, श्रीमती उषा कोरी विकास खंड बिल्हा, श्रीमती निशा अवस्थी विकास खंड बिल्हा ने किया |
बिलासपुर जिले के शिक्षा अधिकारी श्री डी के कौशिक जी, DMC श्रीमती अनुपमा राजवाड़े जी, APC समग्र शिक्षा बिलासपुर श्रीमती सुनीता पाण्डे जी ने सभी शिक्षिकाओं को G20 के सफल आयोजन के बाद सकुशल घर वापसी पर बधाई देते हुए उनके कार्यो की सराहना की एवं आगे भी इसी तरह कार्य करते रहने को प्रेरित किया |