शंकर नगर में पानी की समस्या दूर करने पार्षद निधि से दो लाख ₹ दिए रेणुका नगपुरे
बिलासपुर/ यू मुरली राव – आये दिन बोर खराब होने के कारण महिने भर से पूरे बाम्बे आवास, वार्ड नं. 44, शंकर नगर में पानी की समस्या हो गई हैं जिससे पूरे बाम्बे आवास एवं शंकर नगर में पानी हेतु लोगों को इधर उधर भटकना पड रहा हैं किसी भी तरह से पानी दूसरे मोहल्ले या किसी अन्य स्थानो से भरना पड रहा हैं। कई बार नगर निगम अधिकारी कर्मचारी को पार्षद द्वारा सूचना देने के बावजूद बोर को महिने भर से नहीं सुधारा गया इस कठिन समस्या को देखते हुए वार्ड पार्षद रेणुका नगपुरे जी ने अपने पार्षद फंड से 2,00000/- रू. दो लाख सहयोग राशि नगर निगम बिलासपुर को दिया हैं जिससे नया बोर किया जाये। मोहल्ले वालों की सुविधा के लिए इस समस्या को जल्द से जल्द दूर करने वार्ड पार्षद रेणुका नगपुरे ने नगर निगम से निवेदन किया है।