बिलासपुर

शीर्षक “वसुधैव कुटुंबकम के लिए योग” पर भाषण प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

Share this

शीर्षक “वसुधैव कुटुंबकम के लिए योग” पर भाषण प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

बिलासपुर। अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय एवं अंतर विश्वविद्यालय केंद्र योग विज्ञान बेंगलुरु के तत्वावधान में आयोजित 30 दिवसीय योगाभ्यास सत्र के दौरान दिनांक 23 जून 2023 को योग भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया भाषण का शीर्षक “वसुधैव कुटुंबकम के लिए योग” रहा कार्यक्रम का संचालन श्री सत्यम तिवारी (व्याख्याता) योग विज्ञान विभाग ने किया तत्पश्चात कुलगीत एवं स्वागत भाषण का क्रम योग विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष श्री गौरव साहू ने किया श्री साहू ने बताया बतलाया की वसुधैव कुटुंबकम यह शीर्षक योग को ही प्रदर्शित करता है क्योंकि योग के द्वारा व्यक्ति समायोजन के साथ पूरे विश्व जगत को अपना परिवार मानकर अंगीकृत करता है | इस प्रतियोगिता में विभिन्न महाविद्यालयों से आए छात्रों ने भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया सभी प्रतिभागियों को 3:00 मिनट का अवसर उनकी अभिव्यक्ति के लिए दिया गया था भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर सुजय पाण्डेय फूड प्रोसेसिंग एंड टेक्नोलॉजी यूटीडी के छात्र रहे द्वितीय स्थान पर अतिंद्र दीवान कॉमर्स डिपार्टमेंट यूटीडी रहे तृतीय स्थान पर प्रभंजना वैष्णव नेचुरोपैथी एवं योग विभाग यूटीडी की छात्रा रही योग भाषण प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में श्री मनोज सिन्हा समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना , श्री विंकू भाटिया जी एवं सुश्री आकृति व्याख्याता फूड प्रोसेसिंग रही
कार्यक्रम धन्यवाद यापन श्री गौरव साहू विभाग अध्यक्ष योग विज्ञान विभाग ने किया , कार्यक्रम में उपस्थित श्री सुश्री मोनिका पाठक योग अनुदेशक अटल बिहारी वाजपेयी वि वि एवं विभिन्न महाविद्यालयों जैसे जेपी वर्मा महाविद्यालय आदि विश्व विद्यालय से सबंधित महाविद्यालयों से बड़ी संख्या में विद्यार्थी जिनमे अरमान खान, पवन चंद्रा, नितेश साहू , घनश्याम साहू, नितीश साहू, दुर्गेश पटेल, स्वास्तिक शानू,श्वेता सुमन अनंत, नारायण नोनिया ,अंजली शर्मा इत्यादि सम्मिलित हुए

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *