प्रांतीय वॉच

MLA विद्यारतन भसीन को अंतिम विदाई देने उमड़ी भीड़ : डॉ. रमन, नबीन, साव समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

Share this

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के वैशाली नगर से विधायक विद्यारतन भसीन के अंतिम संस्कार की तैयारियां पूरी कर ली गई है। उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने और उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है। विद्यारतन भसीन के अंतिम दर्शन के लिए तमाम भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता उनके वैशालीनगर निवास पहुंच रहे हैं।
भाजपा और उनसे संबंधित सभी नेता भिलाई पहुंच रहे हैं। उनके निवास पर स्वयं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, शह प्रभारी नितिन नबीन, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, सांसद विजय बघेल, सांसद सुनील सोनी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक, राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय, पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय, विधायक देवेंद्र यादव और महापौर नीरज पाल निवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान, पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने विधायक विद्यारतन भसीन के साथ अपनी यादें ताजा करते हुए बताया कि वह सरल और सौम्य स्वभाव के जनप्रतिनिधि थे। सदैव पार्टी के लिए समर्पित रहने वाले नेता थे। उनका जाना पार्टी के लिए का अपूरणीय क्षति है। वहीं पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे और सांसद विजय बघेल ने भी अपनी यादें साझा की।
उल्लेखनीय है कि, विधायक विद्यारतन भसीन का शुक्रवार तड़के करीब 3 बजे निधन हो गया है। 75 वर्षीय भसीन ने राजधानी रायपुर के रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में आखिरी सांस ली। उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे। गुरुवार दोपहर के बाद उनकी हालत एकदम से गंभीर हो गई थी।

विधायक विद्यारतन छत्तीसगढ़ भाजपा के वरिष्ठ नेता थे। साल 2005 में नगर पालिक निगम भिलाई के महापौर, साल 2013 और 2018 से वैशाली नगर विधानसभा के विधायक रहने वाले विद्यारतन भसीन को सभी भावभीनी श्रद्धांजलि दी रहें हैं।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *