रायपुर वॉच

शहर में तेजी से पांव पसार रहा नशा का कारोबार : रेलवे स्टेशन के पास नशीली दवाइयों का कारोबार, 500 टेबलेट और कैप्सूल जब्त, 3 गिरफ्तार

Share this

रायपुर। रेलवे स्टेशन के पास नशीली दवाइयां बेचते हुए पुलिस ने शनिवार शाम तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से तलाशी के दौरान उनके पास से 500 नग टेबलेट और कैप्सूल मिले हैं। पिछले कई महीने से तीनों इसी काम में लगे हुए है। आरोपी दोगुने दाम में नशे के लिए भिलाई से दवाइयां लाकर बेचते हैं। पुलिस ने भिलाई तस्कर की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि प्रकाश बंजारे, नेमू साहू गांधी नगर और मोवा के आशीष भूषण लाल को नशीली दवाइयों के साथ स्टेशन के पास गिरफ्तार किया है। तीनों स्टेशन के रोड में अलग-अलग खड़े हुए थे। युवकों और नाबालिगों को नशीली दवाइयां बेच रहे थे। महिलाएं भी उनके पास नशीली दवाइयां लेने आती हैं। तीनों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि भिलाई में नशीली दवाइयां की तस्करी करने वाला बड़ा गिरोह है, जो यूपी से दवाई मांगते हैं। यह दवाइयां ट्रेन से आती है। इन्हें भिलाई में डंप किया जाता है। फिर वहां से रायपुर में सप्लाई की जाती है। आरोपी राजधानी में एक दर्जन से ज्यादा लोगों को इसकी दवाई की सप्लाई करती हैं, जो इसे घूम-घूमकर बेचते है। भिलाई का गिरोह खुद दवाइयां नहीं बेचता है। इन दवाइयों का कारोबार करने वालों को सप्लाई करते हैं। नशीली दवाइयों का पूरा कारोबार कैश में चलता है। नगद देने पर ही तस्कर दवाई की सप्लाई करते हैं। उधार में दवाइयां नहीं देते हैं। पुलिस के अनुसार रायपुर आकर दवाई छोडऩे वाले बेरोजगार युवक है, जिन्हें पैसों का लालच देकर ऐसा कराया जाता है। इसे पीछे कुछ बड़े लोग हैं, जो पर्दे के पीछे से पूरा रैकेट चला रहे हैं। वे कभी सामने नहीं आते हैं। उनका पूरा काम चेन सिस्टम में चलता है। बेरोजगार युवकों को मोटी कमीशन का झांसा देकर यह सब कराते हैं। पुलिस ने पिछले 7 दिनों 22 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है, जो नशीली दवाइयों की तस्करी कर रहे हैं। हालांकि पुलिस बड़े लोगों तक नहीं पहुंच पाई है। अब तक छोटे-छोटे तस्करों पर ही कार्रवाई की गई। एसएसपी अजय यादव ने बताया कि उन्हें नशे के खिलाफ कार्रवाई के लिए स्पेशल टीम बनाई है। उनकी टीम लगातार कार्रवाई कर रहे हैं।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *