श्री जगन्नाथ जी की रथयात्रा निकल किया गया ग्राम भ्रमण
सरस्वती शिशु मंदिर जांजी में नकली भगवान जगन्नाथ जी रथयात्रा
श्री कृष्ण व बलराम जी,माता सुभद्रा की जीवन्त झांकी बनाकर गाव में किया भ्रमण
बिलासपुर सीपत //सतीश यादव// सरस्वती शिशु मंदिर जांजी द्वारा आज श्री जगन्नाथ रथयात्रा ग्राम में भ्रमण कराया गया। श्री कृष्ण जी, बलराम जी,व माता सुभद्रा की जीवन्त झांकी बनाए गए थे। ग्राम भ्रमण के दौरान ग्रामीणों द्वारा पूजन_ अर्चन किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सरस्वती शिशु मंदिर जांजी के उपाध्यक्ष श्री धनेश्वर सिंह, सचिव श्री नीरज सिंह, प्रधानाचार्य श्री रामस्वरूप साहू जी , आचार्या भारती क्षत्रिय,संजू सिंह,शैली यादव, नम्रता क्षत्रीय और सरस्वती शिशु मंदिर के भैया, बहन सहित ग्रामीण शामिल हुए।।