रायपुर। ईडी ने कोयला घोटाला और अवैध वसूली मामले में गिरफ्तार सूर्यकांत तिवारी के करीबी निखिल चंद्राकर को गिरफ़्तार किया है। ईडी को लंबे अरसे से उसकी तलाश थी। कोयला घोटाला मामले में यह ईडी की यह बेहद अहम कार्रवाई है। उसे देर शाम अदालत में पेश किया गया।
बड़ी खबर : सूर्यकांत का करीबी ईडी की गिरफ़्त में

