सीपत

राहुल के नेतृत्व में धूमधाम से राहुल का जन्मदिन मनाया गया

Share this

राहुल के नेतृत्व में धूमधाम से राहुल का जन्मदिन मनाया गया

अखंडता लोकतंत्र एवं जनहित की रक्षा के लिए लड़ने वाले नेता राहुल गांधी

बिलासपुर/सीपत/ सतीश यादव -भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का 52 वां जन्मदिन सोमवार को यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जिला पंचायत सभापति राहुल सोनवानी के नेतृत्व में सीपत के नवाडीह चौक में आतिशबाजी करते हुए केक काटकर धूमधाम से मनाया।

जिला पंचायत सभापति राहुल सोनवानी ने जन्मदिन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि राहुल गांधी एक कुशल राजनीतिज्ञ हैं उन्होंने लोकसभा में अमेठी और वायनाड (केरल) के निर्वाचन क्षेत्रों का संसद में कुशलतापूर्वक प्रतिनिधित्व किया है, कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत जोड़ो अभियान में पैदल यात्रा कर देश में मोहब्बत का संदेश दिया और लोकतंत्र को मजबूत करने का कार्य किया  है। उन्होंने कहा देश की अखंडता लोकतंत्र एवं जनहित की रक्षा के लिए लड़ने वाले नेता राहुल गांधी जी के जन्मदिन पर उनका संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र में 50 किमी तक भारत जोड़ो यात्रा निकाली गई थी एवं उनके जन्मदिन के अवसर पर आतिशबाजी एवं युवा कांग्रेस के श्री राहुल सोनवानी जिला पंचायत सभापति के नेतृत्व में मनाया गया

इस दौरान मस्तूरी युवा कांग्रेस के महामंत्री देशभक्त टिंकू धृतलहरे वीरेंद्र लहर्सन, इदरीश खान,वीरेंद्र यादव, हरीशचन्द्र गुप्ता, विनोद यादव,टीकाराम श्रीवास, गौतम खरे, जानू टंडन, देवेंद्र शिवहरे,राहुल टंडन, सुरेश चौधरी,सोनू लश्कर,बलराम सोनवानी,दिलीप मनेवार, किशन सूर्यवंशी,हेमंत जायसवाल,विक्रम,सुनील, अशोक,अरुण,शिवराज, रोमियो,चंदू,सतीश,संदीप, शैलेंद्र,धीरेंद्र, चूड़ामणि एवं रज्जू सहित बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस कार्यमर्त उपस्थित रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *