बिलासपुर

बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद ने आदिपुरुष फिल्म को तत्काल बेन करने की मांग की

Share this

बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद ने आदिपुरुष फिल्म को तत्काल बेन करने की मांग की

प्रेस वार्ता में नेताओं से पत्रकारों के पूछने पर की सेंसरबोर्ड से आप क्यों नही बोलते ,तो उन्होंने कहा कि उनको भी बोलजायेगा ,पत्रकारों ने पूछा कि सेंसरबोर्ड में तो bjp के लोग भी है,जवाब में बोला गया कि अगर ऐसा है तो जो भी शामिल हो गया सब का विरोध करेंगे

बिलासपुर। बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद ने सिनेमाघर में चल रहे आदिपुरुष फिल्म में जिस तरह से प्रभु श्री राम और बजरंगबली को लेकर संवाद किया गया है उसे हिंदू आस्था के खिलाफ बताते हुए फिल्म पर तत्काल प्रतिबंध लगाए जाने की मांग की है। अन्यथा विहिप और बजरंग दल के लोग न केवल जोरदार आंदोलन करेंगे बल्कि इस फिल्म के निर्माता निर्देशक लेखक कलाकार और फिल्म की पूरी टीम के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की घोषणा की है। विहिप और बजरंग दल में यह भी कहा है कि आदिपुरुष फिल्म को प्रदर्शन के लिए मंजूरी देने वाले भारतीय सेंसर बोर्ड के पदाधिकारियों के खिलाफ भी प्रदर्शन किए जाने की घोषणा की है। बिलासपुर प्रेस क्लब में विश्व हिंदू परिषद के ललित मखीजा और ठाकुर दीपक सिंह, अंकुश सिंह तथा अन्य ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे परिषद और दल का भाजपा या किसी भी राजनीतिक पार्टी से कोई संबंध नहीं हैं, हमारा संगठन हिंदू समाज के आस्था के खिलाफ जो भी फिल्म निर्माण करेगा ऐसी गतिविधियों में शामिल होगा उसका हम विरोध करेंगे, उन्होंने कहा कि आदिपुरुष फिल्म में पूरे भारत में सभी सिनेमाघरों में लगी है जो की रामायण पर आधारित है । रामायण हमारा महाकाव्य है जिस पर पूरे हिंदू समाज की आस्था है प्रभु श्री राम और बजरंगबली पर हमारी आस्था का केंद्र है आदिपुरुष फिल्म के संवाद पटकथा और चित्रण को तोड़मरोड़ कर पेश किया गया है इस फिल्म के अनेक संवाद घोर आपत्तिजनक है। जिसमें हनुमान द्वारा रावण के बेटे इंद्रजीत को कहा गया कथन तथा माता सीता का अपहरण रावण के द्वारा किया जाता है तो फिल्म में यह दिखाया गया है कि प्रभु श्रीराम वहीं पर उपस्थित रहते हैं और उनके द्वारा रावण को रोकने की कोई कोशिश नहीं की जाती जबकि बाल्मीकि रामायण में ऐसा नहीं है। रामायण में कई ऐसी चीजें नहीं है जो फिल्म में दिखाई गई है फिल्म में वेशभूषा के साथ ही छेड़छाड़ की गई है या फिल्म हमारी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाती है जिससे जिससे हमारी धार्मिक भावनाएं आहत हो रही है इस फिल्म को समाज में बहुत आक्रोश है इसलिए हम समग्र समाज से यह आगरह करते हैं कि इस फिल्म को ना देखें और फिल्म का पूरी तरह से बायकाट करें। बिलासपुर सहित छत्तीसगढ़ के सभी सिनेमाघरों के मालिकों से भी आग्रह है कि इस फिल्म को दिखाना तत्काल बंद करें अन्यथा बजरंग दल इसे चुनौतीपूर्ण लेते हुए बड़ा आंदोलन करेगी इस फिल्म पर सरकार को तत्काल बैन लगाना चाहिए।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *