रायगढ़

23 जून को पॉवर कंपनी मुख्यालय में विशाल आम सभा*

Share this

23 जून को पॉवर कंपनी मुख्यालय में विशाल आम सभा

ओ पी एस, संविदा, तकनीकी भत्ता सहित अन्य मांगो पर महासंघ करेगा आंदोलन

रायगढ़। भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी महासंघ की प्रदेश कार्य समिति की एक दिवसीय बैठक बिलासपुर में संपन्न हुआ। बैठक में मौजूद समस्त पदाधिकारी एव सदस्यों ने कर्मचारी मांगो पर पॉवर कंपनी प्रबंधन की टाल मटोल वाली नीति पर तीव्र आक्रोश व्यक्त किया तथा पूर्व स्थगित आंदोलन को पुनः प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया। इसके तहत आगामी 23 जून को शाम 5 बजे डगनिया विद्युत मुख्यालय में विशाल आम सभा कर आगे की रण नीति की घोषणा की जायेगी।
रायगढ़ यूनियन के उप महामंत्री विवेक विश्व कर्मा ने बताया कि कर्मचारी मांगो में पुरानी पेंशन लागू करने, संविदा कर्मियों को नियमित करने, तकनीकी कर्मियों को तकनीकी भत्ता, 6 वेतन अवरोध भत्ता, वाहन भत्ता में महंगाई राहत देने, आई टी आई डिप्लोमा कर्मियों को योग्यता नुसार पद देने सहित अन्य मांगो पर सहमति के बावजूद आदेश न होना शामिल है। बैठक में मार्ग दर्शन के लिए भामस के राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री बी सुरेंद्रन, राष्ट्रीय मंत्री श्री राधे श्याम जायसवाल, अखिल भारतीय विद्युत प्रदेश प्रभारी श्री दत्ता धामणकर उपस्थित रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *