रायपुर वॉच

परम जीवनम योग, ध्यान और आत्मबोध केंद्र सेक्टर 4 कमल विहार, रायपुर द्वारा 18 जून को रायपुर केंद्र में योग महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है I

Share this

परम जीवनम योग, ध्यान और आत्मबोध केंद्र सेक्टर 4 कमल विहार, रायपुर द्वारा 18 जून को रायपुर केंद्र में योग महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है I

रायपुर| परम जीवनम योग, ध्यान और आत्मबोध केंद्र सेक्टर 4 कमल विहार, रायपुर द्वारा आगामी योग दिवस के अवसर पर 18 जून को रायपुर केंद्र में योग महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है I इस कार्यक्रम में राज्य के ख्याति प्राप्त हस्तियाँ और योग तथा आध्यात्म से जुड़े लोग शिरकत करेंगे I मुख्य अतिथि के रूप में आचार्य सीताराम साहू प्राकृतिक चिकित्सक और छत्तीसगढ़ योग आयोग के आध्यक्ष श्री ज्ञानेश शर्मा जी उपस्थित रहेंगे I परम जीवन फाउंडेशन के प्रमुख डॉ. एच.पी. सिन्हा ने बताया कि ये संस्था पूर्णत: योग और ध्यान को समर्पित है जहां लोगों को इन क्षेत्रों में प्रशिक्षित कर तनावमुक्त जीवन जीने का पाठ सिखाया जाता है I नगर निवासियों में तनाव, अवसाद और चिडचिडापन दूर करने तथा योग, ध्यान और अध्यात्म के प्रति जागरुकता लाने के उदेश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है I सभी प्रतिभागियों के लिए नि:शुल्क पंजीयन की व्यवस्था की गई है ताकि अधिक से अधिक लोग इस कार्यक्रम से जुड़ सके I 18 जून को योग विशेषज्ञों श्री चुडामणि एवं अजंता चौधरी द्वारा विभिन्न योगासनों और प्राणायाम का अभ्यास कराया जाएगा I आचार्य सीताराम साहू जी द्वारा योग के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य में योगदान और भूमिका पर प्रकाश डाला जाएगा I परम जीवन योग विषय पर डॉ. एच.पी. सिन्हा के व्याख्यान के साथ सुप्रसिद्ध भजन गायक श्री दीपक व्यास और टीम द्वारा संगीतमय भजन श्रृंखला का आयोजन भी किया जाएगा I परम जीवनम के संचालक सदस्यों ने अधिक से अधिक लोगों को इस आयोजन का लाभ उठाने का आह्वाहन किया है I

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *