भटगांव

विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य में नगर भटगांव में हुआ विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन*

Share this

विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य में नगर भटगांव में हुआ विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन
भटगांव/नरेश चौहान –विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य में साध्या फाउंडेशन छग के तत्वाधान एवं भटगांव के नगरवासियों के सहयोग से विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया,रक्तदान करने हेतु युवाओं में अनुपम उत्साह रहा जिसके फलस्वरूप,90 से अधिक की संख्या में लोगो ने रक्तदान किया, रक्त शिविर में बिलासपुर से हंसवाहिनी ब्लड बैंक की टीम ने बताया कि इस क्षेत्र में हमारा यह पहला शिविर हैं और इस प्रकार का उत्साह हमे पहली बार देखने को मिला, यहां पर हमारी टीम द्वारा लोगो को रक्तदान करने से होने वाले फायदो के भी बारे में बताया जा रहा हैं, साथ ही हर प्रकार नशे से दूर रहने को कहा जा रहा हैं, साध्या फाउंडेशन के संस्थापक ठा. धीरज चंदन सिंह से बातचीत पर उन्होंने बताया कि नगर के जागरूक युवाओं की इच्छा थी कि एक रक्तदान शिविर हमारे नगर में होना चाहिए,और सारे नगर वासियों के सहयोग से यह कार्यक्रम सफल हो पाया है,सभी में प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया हैं, नगर के युवा हर क्षेत्र में समाज सेवा करने को तत्पर रहते हैं, और इस रक्तदान कर जो मानवता का परिचय दिया हैं वो काबिले तारीफ और अनुकरणीय हैं, पहली बार में ही 90 लोगों के द्वारा नगर में रक्तदान करना एक मिशाल से कम नहीं, इस आयोजन को सफल बनाने में मोर देविका मोबाइल के संचालक मोरध्वज देवांगन, गुनगुन डेली निड्स के संचालक देवाशीष साहू, कुबेर मोबाइल शॉप के संचालक सुजीत केसरवानी, लोकेंद्र प्रकाश राय, सिया कंप्यूटर के संचालक अरुण सिंह बेल्हा, रक्तदान करने वालों में गोलू देवांगन,देव देवांगन, रामकृपाल जायसवाल, देवेन्द्र खुटे,उदय जायसवाल, भूपेंद्र धृतलहरे, लोकेंद्र प्रकाश राय, खगेश यादव, घनश्याम यादव, राहुल साहू,निरंजन धीवर, पुरुषोत्तम केवट, गीतेश्वर सिंह लोकेश भीष्म, समीर केशरवानी, कान्हा शर्मा, ओम प्रकाश चंद्रा, गणेश यादव,प्रीतम साहू, टीम बीपी जोन से डेविड वैष्णव,पुष्कर साहू, जयप्रकाश भीष्म,तुषार वैष्णव, गीतेश कांत, गीतेश साहू, मनीष साहू, मनीष साहू, जयप्रकाश धीवर, सूर्या पटेल, अजीत केवट,प्रथम यादव,टेकचंद देवांगन,गिरीश साहू,दीपक सिंह,ईश्वर कर्ष ने रक्तदान कर मानवता का परिचय दिया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *