
धर्म नगरी में 2 जुलाई को प्रांत स्तरीय सनातन सम्मेलन का होगा आयोजन
गज किला मैदान में आवश्यक बैठक की गई, जिसमें सनातनी हिंदू समुदाय के साधु संत और अन्य लोग शामिल हुए।
रतनपुर। 02 जुलाई को रतनपुर में प्रांत स्तरीय सनातनी सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार को इसे आयोजन हेतु रतनपुर के गज किला मैदान में आवश्यक बैठक रखी की गई, जिसमें हिंदू समुदाय के साधु संत और अन्य लोग शामिल हुए।
2 जुलाई को राज्य स्तरीय हिंदू सम्मेलन की तैयारियों को लेकर यहां संपूर्ण चर्चा की गई। इस सम्मेलन में देशभर के संत और समस्त सनातनी हिंदू संगठनों के पदाधिकारी शामिल होंगे। जहां सनातन को मजबूत करने ,साथ ही सनातन धर्म के प्रचार प्रसार पर भी व्यापक चर्चा होगी।बैठक के दौरान कहा गया कि रतनपुर में निर्दोष हिंदू महिला को झूठे मामले में फंसाने के बाद सनातनियों ने अपनी जागरूकता और पराक्रम दिखाया है, बैठक में शामिल संगठन प्रमुखों ने कहा कि आगामी दो जुलाई को होने वाले सनातनी सम्मेलन में हिंदू अपना भविष्य तय करने योजनाएं बनाएंगे और उस पर अमल करेंगे। गौरतलब है कि धर्म नगरी में ब्राह्मण महिला को विधर्मियो द्वारा झूठे मामले में फंसा कर जेल भेजने और उसके बाद सभी हिंदू संगठनों की एकजुटता से महिला को न्याय मिलने के बाद रतनपुर में हिंदू धर्म को लेकर जागरूकता दिख रही है। धर्मनगरी मे बढ़ रहे हिंदू विरोधी कार्यो के विरोध में अब हिन्दू उनका विरोध करने कटिबद्ध हो गए है और जो भी हिन्दू विरोधी होगा उसका सीधा बहिष्कार करने का प्रण भी लिया जाएगा।
