जानिसार अख्तर/ लखनपुर : थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लोसगा देवभुडु में चरित्र शंका को लेकर पति ने डंडे से की अपनी पत्नी की पिटाई मिली जानकारी के मुताबिक दिव्या खलखो उम्र 20 वर्ष का विवाह रोशन खलखो से 4 वर्ष पूर्व हुआ था। विवाह के 1 वर्ष बाद से ही रोशन खलखो के द्वारा चरित्र शंका को लेकर में 5 से 6 बार दिव्या खलखो के साथ मारपीट किया गया है। इसी कड़ी में 2 दिसंबर को दिव्या खलखो गांव के ही नदी में नहाने गई। थोड़ी देर के बाद रोशन खलखो नदी के पास पहुंच मोबाइल के संबंध में पूछताछ करने लगा जिस पर दिव्या खलखो ने मोबाइल नहीं होने की बात कही जिसके बाद रोशन खलखो के द्वारा चरित्र शंका को लेकर गाली-गलौज कर डंडे से मारपीट किया गया जिसके बाद दिव्या खलखो घायल हो गए दिव्या खलखो अपनी मां के साथ लखनपुर थाना पहुंच रिपोर्ट दर्ज कराया है लखनपुर पुलिस अपराध पंजीबद्ध करते हुए मामले की जांच में जुटी हुई है।
चरित्र शंका को लेकर पति ने डंडे से पत्नी की पिटाई, रिपोर्ट दर्ज

