
सरसीवां से सराईपाली मार्ग के ग्राम हरदी में पहुंचा हाथियों का दल अब गोमरडाअभ्यारण्य की ओर…
सरसीवा/देवनारायण कर्ष –सरसीवा से सरायपाली मार्ग के ग्राम हरदी में लगभग 30 मिनट तक मार्ग में आने जाने वाले गाड़ियों को रोक कर रात्रि 08:20 PM को हाथियों के दल को रोड पार कराया गया ।जिसमे परिक्षेत्र अधिकारी बिलाईगढ़, सरसिवा थाने के टी आई एवम उनके स्टॉफ,हाथी मित्र दल,सुरक्षा श्रमिक हाथियों को सुरक्षित रोड पार कराने में सहयोग किया। हाथियों का दल बिलाईगढ़ परिक्षेत्र के ग्राम हरदी से सारंगढ़ परिक्षेत्र की ओर निकल गए है। वन मंडलाधिकारी सारंगढ़ बिलाईगढ़,सारंगढ़ परिक्षेत्र अधिकारी को सूचना दे दी गई है।हाथी मित्र दल अपने गजराज वाहन के साथ ग्राम हरदी में रुके हुए है।बसना रेंज होते हुए गोमंडाअभ्यारण की ओर चले गए हैं आस-पास के गांव में मुनादी करा दी गई है।
