
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसडीओपी रितेश चौधरी ने अपने अनुभाग स्तर के पुलिस का लिया बैठक।
नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक के मंशा को अधीनस्थ अधिकारी कर्मचारियों को अवगत कराते हुए, निर्देशित किया
कुसमी/ फिरदौस आलम– जिले के नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक बलरामपुर लाल उमेश सिंह के द्वारा सभी राजपत्रित पुलिस अधिकारियों की मीटिंग लेकर जिले के कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए विश्वसनीय एवं प्रभावी पुलिसिंग के लिए दिशा निर्देश दिया गया था।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश के परिपालन में एसडीओपी कुसमी रितेश चौधरी ने कुसमी अनुभाग के सभी थाना एवं चौकी प्रभारी की मीटिंग लेते हुए, नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक के मंशा को अधीनस्थ अधिकारी कर्मचारियों को अवगत कराते हुए, निर्देशित किया कि पुलिस अधीक्षक डॉक्टर लाल उमेद सिंह के द्वारा सशक्त ऐप को प्रचलित किया गया है, जो पुलिस अधिकारियों के कार्य दक्षता को बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगा, इसलिए सभी अधिकारी कर्मचारी सशक्त ऐप को डाउनलोड कर उसके अनुप्रयोगों का सहारा लेकर पुलिसिंग करें।
कुसमी अनुभाग के 2 सौ बारह ग्राम पंचायतों में खेल समिति का गठन कर नव युवकों को जोड़ते हुए, उनके अनुभव दक्षता सुझाव का लाभ लेकर बेसिक पुलिसिंग को बढ़ावा देने एसपी ने एसडीओपी कुसमी रितेश चौधरी को निर्देशित किया है, कि सभी थाना चौकी में उम्दा स्तर का साफ सफाई रखते हुए फरियादियों से सहानुभूति पूर्वक व्यवहार करके उनके शिकवा शिकायतों का तत्परता से निदान करें मीटिंग में एसडीओपी कुसमी रितेश चौधरी ने सभी अधिकारियों को थाने में बीट प्रणाली को मजबूत करने ज्यादा से ज्यादा लोगों को पुलिस अधिकारी द्वारा संचालित सोशल मीडिया ग्रुप मैं जोड़ने के लिए एक महिला सशक्तिकरण और महिला सुरक्षा को मजबूती प्रदान करने के लिए हर गांव में हमर मान हमर बेटी एवं अभिव्यक्ति कार्यक्रम संचालित करने का निर्देश दिया विगत वर्षों की तुलना में कुछ नहीं, अनुभाग में लघु अधिनियम एवं प्रतिबंधात्मक करवा ही कम होने से थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी को फटकार लगाते हुए 1 सप्ताह के भीतर लक्ष्य अनुरूप अभियान चलाकर कार्रवाई करने के लिए आदेश दिया सभी को विवेचकों को निर्देश किया कि 3 माह से अधिक लंबित अपराध चालन मार्ग शिकायत को 15 दिवस के भीतर निराकरण करें अन्यथा विवेचको के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी सभी थाना एवं चौकी प्रभारी अति शीघ्र अपने क्षेत्र अंतर्गत पोलिंग बूथ हो का भौतिक मुआयना एवं समीक्षा कर प्रतिवेदन प्रेषित करने निर्देशित किया है, एसडीओपी कुसमी रितेश चौधरी द्वारा आयोजित इस समीक्षा मीटिंग मैं थाना प्रभारी करौंधा दुवेंद्र टेकाम, थाना प्रभारी कुसमी सुनील केरकेट्टा, थाना प्रभारी शंकरगढ़ कृष्णा पाटले, थाना प्रभारी राजपुर अमित गुप्ता, चौकी बरियों से सोनी कृपा, निधान पांडे उपस्थित है।
