बिलासपुर वॉच

कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मनोबल संगठन के पदाधिकारी बरकरार रख पाएंगे ?

Share this

कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मनोबल संगठन के पदाधिकारी बरकरार रख पाएंगे ?

अबकी बार 75 के पार

बिलासपुर । प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल वरिष्ठ नेतागण जिस तरह संभागीय सम्मेलन में 4 घंटे तक कार्यकर्ताओं के बीच रहकर अपने आगामी विधानसभा में कार्यकर्ताओं को अपनी मनसा जाहिर की उससे साफ जाहिर होता है कि अबकी बार 75 के के लक्ष्य को लेकर को लेकर कड़ी मेहनत कर रहे हैं ।

कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम यह जानते हैं कि हम कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को ही मजबूत करेंगे, उनको सतत कांग्रेस के जिम्मेदार संगठन के पदाधिकारी व वरिष्ठ कांग्रेस जनों का आगामी चुनाव को लेकर मार्गदर्शन मिलता रहेगा तभी यह लक्ष्य की प्राप्ति होगी
संभाग स्तरीय सम्मेलन ममुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि और कहां की चुनाव में कार्यकर्ताओं की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण होती है इसलिए आप सब कमर कस लें। भारतीय जनता पार्टी के द्वारा देश में जो आम जनों के दिनचर्या की चीजों में बेतहाशा वृद्धि हुई है और महंगाई बढ़ी उसे लेकर मंहगाई के मुद्दे को लेकर जनता के बीच जाएं साथ ही सरकार की उपलब्धियां भी बताएं।

कांग्रेस की संभागीय में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ-साथ सभी नेताओं ने
ने इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए चुनावी जंग का आगाज कर दिया है। सभी नेताओं ने संभाग भर के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने बढ़ती महंगाई और केंद्र सरकार की नाकामी को उजागर करने के लिए कार्यकर्ताओं का आवाहन किया। श्रीबघेल ने राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने की भी अपील की। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि राज्य सरकार ने बीते चार साल के भीतर आम लोगों को राहत देने के लिए कई काम किए है। इसके साथ ही विभिन्न योजनाओं के माध्यम से हर क्षेत्र में विकास कार्य हुए हैं। आने वाले चुनाव को लेकर उन्होंने कार्यकर्ताओं को महंगाई के मुद्दे को लेकर आम लोगों के पास जाने के लिए कहा। साथ ही राज्य सरकार के कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी मतदाताओं तक पहुंचाए। उन्होंने कहा कि चुनाव को लेकर कार्यकर्ता ही एक-एक मतदाता तक पहुंचता है। ऐसे में चुनाव में जीत के लिए कार्यकर्ताओं को अभी से तैयार होकर आम लोगों तक सरकार की योजनाओं तक पहुंचाना होगा।

वरिष्ठ कांग्रेस जनों का मानना है चुनावी वर्ष में संभागीय सम्मेलन के माध्यम से समस्त वरिष्ठ जनों का कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जो ऊर्जा प्राप्त हुआ है उसको
संगठन के जिम्मेदार पदाधिकारी कार्यकर्ताओं को लगातार मार्गदर्शन देते रहें उनके मनोबल को बरकरार रखने में कायम हो सके तभी भूपेश बघेल के लक्ष्य को प्राप्त कर सकेंगे ?

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *