रायपुर. छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने सहायक वन संरक्षक (ACF) और वन क्षेत्रपाल (Ranger) परीक्षा के परिणाम जारी किए हैं ।सहायक वन संरक्षक के 34 और वन क्षेत्रपाल के 177 पदों के लिए परीक्षा ली गई है. सहायक वन संरक्षक की परीक्षा में गुलशन कुमार साहू ने टॉप किया है. वहीं, वन क्षेत्रपाल की परीक्षा में अभिनव शर्मा ने टॉप(top) किया है
- ← चुनाव के 5 महीने पहले भाजपा ने की मीडिया प्रभारियों की नियुक्ति
- Aaj Ka Panchang: आज 4 जून 2023 का शुभ मुहूर्त, राहु काल, आज की तिथि और ग्रह →