एनटीपीसी ने प्रभावित गावो को नही दिया मुआवजा
जिला अध्यक्ष राकेश लोनिया यूथ विंग ने अपने पार्टी के साथ तहसील में की मुआवजे की मांग
किसानो की जमीन डेम से दलदल का मुआवजा दिलवाने की मांग को लेकर सीपत तहसील पहुचे आम आदमी पार्टी
बिलासपुर सीपत /(सतीश यादव) :- एनटीपीसी से प्रभावित गांव रॉक हरदाडीह गतौरा सुखरीपाली रलिया भिलाई कौड़ियां एरमसाही नवागांव के किसानो की पहले से शोषण करते आ रहे है
एनटीपीसी अपने हर गलत कार्यो पर पर्दा डालने का भी कार्य करती है आम आदमी पार्टी के सामने यह बात आई तो आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता किसानों की जमीन डेम से दलदल का मुआवजा नही मिलने पर उसे दिलवाने की मांग को लेकर तहसीलदार महोदिया जी से बात कर इन्हें इनकी मुआवजा जल्द से जल्द किसानो को दिलाने की बात कही
आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष राकेश लोनिया प्रदेश सचिव ओबीसी विंग रेवाशंकर साहू जी के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किए जाने की बात कही इसमे आम आदमी पार्टी से प्रदेश सचिव ओबीसी विंग रेवाशंकर साहू जी जिला अध्यक्ष राकेश लोनिया यूथ विंग सर्कल अध्यक्ष राजेन्द्र लोनिया सत्यम लोनिया कृष्ण टंडन उपस्थित रहे ।