नवागढ़

सोनकर समाज सम्मेलन में शामिल हुए संसदीय सचिव ,सामाजिक भवन हेतु 6.50लाख की घोषणा

Share this

सोनकर समाज सम्मेलन में शामिल हुए संसदीय सचिव ,सामाजिक भवन हेतु 6.50लाख की घोषणा

नवागढ़/संजय महिलांग – सोनकर समाज नवागढ़ राज इकाई द्वारा आयोजित सामाजिक मिलन समारोह का आयोजन नवागढ़ में किया सर्वप्रथम सामाजिक आराध्या रामजानकी की पूजा अर्चना कर सामाजिक महिलाओं एवं बालिकाओं द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाल कर नगर भ्रमण सहित बड़े उत्साह पूर्वक आयोजन किया गया। सामाजिक मिलन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के संसदीय सचिव एवं नवागढ़ विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे शामिल हुये सोनकर समाज नवागढ़ को संबोधित करते हुए संसदीय सचिव ने सोनकर समाज को आयोजन के लिए बधाई दिए एवं शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी कार्य हेतु छत्तीसगढ़ सोनकर समाज को शुभकामनाएं दिए ,समाज की मांग पर सोनकर समाज नवागढ़ राज के आश्रित ग्राम बाघुल में सामाजिक भवन निर्माण हेतु 6.50लाख की घोषणा किये जिसका सामाजिक जनों ने कर्ता ध्वनि से स्वागत किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे छत्तीसगढ़ सोनकर समाज के प्रदेश महामंत्री चेतन सोनकर ने बताया कि छत्तीसगढ़ सोनकर समाज को मुख्यमंत्री द्वारा विगत 7 माह में भेंट मुलाकात कार्यक्रम के माध्यम से पूरे छत्तीसगढ़ में सोनकर समाज के विभिन राज इकाइयों को कुल 1 करोड़ 60 लाख रुपये की घोषणा किये जो कि छत्तीसगढ़ सोनकर समाज के लिए ऐतिहासिक हैं जिसके लिए नवागढ़ विधायक के माध्यम से पुनः मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
विशेष अतिथि के रूप में मुंगेली नगर पालिका पूर्व अध्यक्ष संतुलाल सोनकर संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी समाज के राजनीतिक विकास हेतु एकता बहुत ही जरूरी होता हैं पूरे भारत मे 10 करोड़ सोनकर है जो कि अलग अलग राज्य में निवासरत हैं हम छत्तीसगढ़ सोनकर समाज के रूप है अतः सामाजिक विकास हेतु अखिल भारतीय सोनकर संघ की ओर आज हमें आगे आने की आवश्यक हैं ।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए नवागढ़ राज मनोज पुरबिया ने कहा यह नवागढ़ में पहली बार कार्यक्रम है जिसमे हमारे समाज के प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों का आगमन से समाज मे उत्साह का संचार हुआ हैं मुख्य अतिथि संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे के द्वारा सोनकर समाज नवागढ़ के आश्रित ग्राम बाघुल में सामाजिक भवन हेतु 6.50लाख की घोषणा पर समाज की ओर से आभार जताया।आभार प्रदर्शन हेमंत सोनकर ने किया

कार्यक्रम को सिमगा नगर पालिका अध्यक्ष अध्यक्ष भागवत सोनकर ने भी संबोधित किया कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ सोनकर समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्णा सोनकर ,गणेश सोनकर ,सेवा निवृत्त अधिकारी नारायण सोनकर ,नरेंद्र वेंताल ,वेदकुमार सोनकर ,नगर पंचायत नवागढ़ अध्यक्ष तिलक घोष ,उपाध्यक्षआशाराम ध्रुव सुरेंद्र तिवारी , पार्षद हेमंत सोनकर ,अमित जैन ,यादव समाज की जिला अध्यक्ष हेमकांत यादव ,पूर्व राज अध्यक्ष शिवकुमार सोनकर ,चंद्रकांत सोनकर सहित हजारों की संख्या में सामाजिक जन उपस्थित रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *