कुसमी ब्लाक के सड़क दुर्घटना में घायल अखबार के संवाददाता का, कुशलक्षेम लिए चिंतामणि महाराज
कुसमी/ आफताब आलम – विगत दिनों सड़क दुर्घटना में घायल दैनिक भास्कर संवाददाता कुसमी कुंदन गुप्ता के कुशलक्षेम जानने सामरी विधायक एवं संसदीय सचिव चिंतामणि महराज ने उनके निवास पहुंचे और उनका कुशलक्षेम जाना ।
कुछ दिन पहले बलरामपुर में सड़क दुर्घटना की जानकारी मिली थी,जिसमे कुसमी ब्लाक के सहायक खाद्य अधिकारी राहुल दोषी की भी घायल हुए थे, उनका भी सामरी विधायक एवं संसदीय सचिव, चिंतामणि महाराज ने हाल-चाल फ़ोन के माध्यम से लिया और उन्होंने उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु कामना भी की।