रायपुर. मुंबई फिल्म इंडस्ट्रीज में कई वेब सीरिज, टीवी सीरियल और फिल्मों में काम कर चुकी रायपुर की एक्ट्रेस से गैंगरेप के मामले में राज्य महिला आयोग ने मुंबई पुलिस से संपर्क साधा है। डीजीपी मुंबई को पत्र भेजकर पंद्रह दिनों के भीतर कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है। मुंबई से यहां पहुंची एक्ट्रेस ने छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग से संपर्क कर जानकारी दी थी कि उसके साथ कुछ लोगों ने गैंगरेप किया। मामला पुलिस से दूर रखने जान से मारने की धमकी भी दी। महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक का कहना है, मुंबई पुलिस को जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी करने के लिए पत्र भेजा गया है। छत्तीसगढ़ पुलिस से भी संपर्क कर आगे की कार्रवाई तय करने के लिए कहा गया है। रायपुर की रहने वाली टीवी एक्ट्रेस ने मुंबई के बर्सोवा पुलिस स्टेशन में 16 नवंबर को गैंगरेप की शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन मामला दर्ज नहीं किया गया। बाद में एक्ट्रेस ने छत्तीसगढ़ महिला आयोग से संपर्क किया, जिसके बाद मुंबई के बर्सोवा थाने में 25 नवंबर को एफआईआर दर्ज की गई। एक्ट्रेस ने अपनी शिकायत में संबंध बनाने के दौरान हैवानियत का भी उल्लेख किया है। पीड़िता का कहना है, उसके करीबी दोस्त आयुष तिवारी और रूम पार्टनर राकेश ने अप्रिय घटना को अंजाम दिया। दोनों कास्टिंग डायरेक्टर हैं। पुलिस अभी तक उन्हें गिरफ्तार नहीं कर पाई है।
छत्तीसगढ़ की एक्ट्रेस से रेप मामले में मुंबई पुलिस को महिला आयोग की चिट्ठी, केस दर्ज
