बीजापुर : विश्व दिव्यांगजन दिवस के उपलक्ष्य में दिव्यांग व्यक्तियों के सम्मान के प्रति समाज में सकारात्मक वातावरण एवं दृष्टिकोण विकसित करने हेतु कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में 03 दिसम्बर को जिला स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस समारोह का आयोजन जनपद पंचायत बीजापुर में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जनपद पंचायत अध्यक्ष बीजापुर राधिका तेलम, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष बीजापुर सोनू पोटाम तथा अन्य पंचायत पदाधिकारियों सहित उपसंचालक समाजकल्याण उमेश कुमार पटेल उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों के द्वारा जनपद पंचायत बीजापुर एवं नगरपालिका परिषद बीजापुर के 15 दिव्यांगजनों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने हेतु उनकी आवश्यकता के अनुरूप सम्मान स्वरूप सहायक उपकरण ट्रायसाईकिल, व्हीलचेयर, स्मार्टकेन ब्लाइंड स्टिक, वाॅकिंग स्टिक, बैशाखी, श्रवण यंत्र एवं 11 दिव्यांगजनों को यूडीआईडी कार्ड प्रदाय किया गया। जिसमें लाभान्वित दिव्यांगजन 100 प्रतिशत दृष्टिबाधित दिव्यांग बंधु जयकिशोर एण्ड्रिक, निवासी ग्राम चेरपाल जिला बीजापुर को स्मार्टकेन ब्लाईड स्टिक, 80 प्रतिशत अस्थिबाधित दिव्यांग भगिनी सुश्री राजेश्वरी उरसा निवासी ग्राम नैमेड़ को ट्रायसाईकिल एवं अन्य दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण प्रदाय किया गया। इसी तारतम्य में अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस 2020 के अवसर पर जनपद पंचायत भैरमगढ़ में कुल 15 दिव्यांगजनों को यूडीआईडी कार्ड एवं सहायक उपकरण जनपद पंचायत उसूर में 07 दिव्यांगजनों को यूडीआईडी कार्ड एवं सहायक उपकरण एवं जनपद पंचायत भो.पटनम में 05 दिव्यांजनों को यूडीआईडी कार्ड एवं सहायक उपकरण प्रदाय किया गया। इस दौरान उपसंचालक समाज कल्याण उमेश कुमार पटेल के द्वारा दिव्यांग बंधु- भगिनियों को जीवन में आगे बढ़ने के लिये प्रोत्साहित कर दिव्यांगजनों हेतु दिव्यांग पेंशन योजना, निःशक्त छात्रवृत्ति, स्वरोजगार ऋण, निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना आदि से अवगत कराया। इसके साथ ही उनकी समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु यथासंभव सहायता किये जाने आश्वस्त किया।
विश्व दिव्यांगजन दिवस पर दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण एवं यूडीआईडी कार्ड वितरित किया
