साढ़े चार साल बाद भी नहीं हुआ समाधान…पूरा करें घोषणा पत्र का आश्वासन=
कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन
-बिलासपुर
कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन के नेताओं ने संभाग प्रभारी की अगुवाई में अपनी मांगो को लेकर जिले के दिग्गज जनप्रतिनिधियों को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। फेडरेशन के नेताओं ने बताया कि पिछले चुनाव में सरकार ने अपने घोषणा पत्र में कर्मचारियों से कुछ वादा किया था। आज साढ़े चार साल बीत जाने के बाद भी सरकार ने कर्मचारियों से किए गए वादे को पूरा नहीं किया है।
प्रांतीय फेडरेशन के आव्हान पर जिला फेडरेशन बिलासपुर के पदाधिकारियों ने अभियान जिले के दिग्गज जनप्रतिनियों के घर पहुंचकर मांग पत्र पेश किया। फेडरेशन के संभाग प्रभारी जीआर चन्द्रा की अगुवाई में फेडरेशन केनेताओं ने सांसद अरूण साव, बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक, बिलासपुर विधायक शैलेष पाण्डेय ,बेलतरा विधायक रजनीश सिंह को मुख्यमंत्री के नाम मांग पत्र के साथ ज्ञापन भी दिया।