*रात्रि में घर घुसकर हमला करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार*
सुधीर तिवारी
बिलासपुर ।मामला इस प्रकार है कि दिनांक 26/05/ 2023 की 3:00 से 4:00 सुबह के मध्य प्रार्थी गिरीश पांडे निवासी निराल नगर के घर में आरोपी ओम सोनी एवं उसके अन्य साथी निवासी तेलीपारा के द्वारा अश्लील गाली गौलोच कर घर अंदर घुसकर जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का ईट पत्थर से मारपीट किये हैं तथा खिड़की, दरवाजे को पत्थर फेंकर तोड़ फोड़ किये हैं । इसकी रिपोर्ट पीड़ित द्वारा तार बहार थाने में कराई गई थी । पुलिस द्वारा मामले को तुरंत संज्ञान में लिया गया और घटना में शामिल तीनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी कमल सोनी पिता के के सोनी उम्र 19 वर्ष तेलीपारा, ओम सोनी पिता राजेश सोनी उम्र 19 वर्ष निवासी तेलीपारा, नानू निषाद पिता बिल्लू निषाद उम्र 20 वर्ष निवासी चिंगराजपारा सरकंडा है। घटना में प्रयुक्त गाड़ी, भी जप्त किया गया है। आरोपियों को न्यायिक रिमांड हेतु मान. न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। पुलिस द्वारा आरोपियों को सबक सिखाया गया है जिसमें बिलासपुर पुलिस द्वारा एक वीडियो जारी किया गया है। देखें वीडियो