रायपुर वॉच

दो बातें मेरी भी सुन लेते दाऊ : डॉ. रमन

Share this

रमन ने भूपेश पर साधा निशाना

रायपुर। कांकेर जिले के फ़ूड इंस्पेक्टर ने अपना फोन ढूंढने के लिए परलकोट जलाशय का पानी खाली करवा दिया। 4 दिन तक पंप चलते रहे और लाखों लीटर पानी व्यर्थ बहा दिया। इस घटना के बाद कलेक्टर ने फ़ूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास को निलंबित कर दिया। इस घटना के बाद पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने भूपेश सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने मुख्यमंत्री बघेल को 2 बातें सुनाई हैं।

डॉ. रमन सिंह ने अपने ट्विटर अकाउंट पर सीएम भूपेश बघेल को टैग करते लिखा : 2 बातें मेरी भी सुन लेते दाऊ…
चार दिन तक जब पंप लगाकर पानी फेंका जा रहा था तब यह “नवा छत्तीसगढ़” वाली लोरी सुनकर सुस्ता रहे थे क्या? आज लाखों लीटर पानी बर्बाद होने के बाद काठ के योद्धा बनकर बहादुरी दिखा रहे हो। वैसे अधिकारियों की मनमानी और पुलिस की गुंडागर्दी इस कांग्रेसी कुशासन में कोई नई बात नहीं है, अगर रेत से सिर निकालकर देखना चाहो तो सरगुजा का एक वीडियो दिखाई देगा।

फर्जी राशन कार्ड, पनामा का चूरण ही बेचते रहोगे या कुछ सिद्ध भी कर पाओगे, सत्ता में बैठकर सिर्फ झूठे आरोप मढ़ने से अच्छा होगा कि “मितान योजना” को “गोठान योजना” न बनने दें वर्ना जनता सब हिसाब रख रही है।

यह दोनों बातें आप पल्ले बाँध लें और 3 कांग्रेसियों-पंजाछाप अधिकारियों को भी बताएं और उनसे कहें कि जब तक जेल जाने का योग नहीं बनता तब तक प्रतिदिन 3-3 भ्रष्टाचारियों को बताते रहें। जय छत्तीसगढ़।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *