बलरामपुर जिले में राजस्व पटवारि संघ का
अनिश्चितकालीन हड़ताल बे मुद्दत जारी।
राजस्व पटवारी संघ अपने प्रांताध्यक्ष के उपस्थिति में, जिले में सरकार के विरोध जमकर की नारेबाजी।
बलरामपुर/आफतब आलम – राजस्व पटवारी संघ ने अपने 8 सूत्रीय मांग को लेकर पूरे छत्तीसगढ़ में, 15 मई से प्रदेश संगठन के आवाहन पर अपनी मांगों को लेकर तहसील स्तर पर धरना प्रदर्शन निरंतर करते आ रहे हैं,इसी कड़ी में आज बलरामपुर जिले के समस्त राजस्व पटवारियों ने बलरामपुर जिला मुख्यालय में अपने प्रांताध्यक्ष की उपस्थिति में एकत्रित होकर छत्तीसगढ़ सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की है।
आपको बता दे की एक मई 2023 को राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़ ने छत्तीसगढ़ शासन के सचिव राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग को लिखित ज्ञापन देते हुए विभिन्न मांगों एवं समस्याओं के निराकरण हेतु राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़ द्वारा समय-समय पर अपने पत्राचार कर निवेदन करते आए है, मांगों को लेकर दिसंबर 2020 में संघ द्वारा विभिन्न चरणों में आंदोलन भी किया गया था राजस्व मंत्री के आश्वासन पर आंदोलन स्थगित भी किया गया था।
कुछ मांगों को जैसे स्टेशनरी, भत्ता, नेट भत्ता को वर्ष 2021 में स्वीकृति भी किया गया था, किंतु उसका क्रियान्वयन नहीं हुआ, आज पर्यंत पटवारियों की समस्याओं और मांगों का उचित निराकरण नहीं किया जा सका, जिससे प्रदेश के पटवारियों में भारी रोष व्याप्त है। राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़ के द्वारा पूर्व सूचना देकर 24 अप्रैल को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन रायपुर में किया गया, धरना प्रदर्शन में उपस्थित सभी प्रांतीय कार्यकारिणी जिला अध्यक्ष एवं सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से मांग पूर्ण नहीं होने की स्थिति में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लेते हुए प्रस्ताव पारित किया गया था,इसी कड़ी में राजस्व पटवारियों ने अपनी 8 सूत्री मांग को लेकर 15 मई 2023 से तहसील स्तर पर अनिश्चितकालीन हड़ताल करते आ रहे हैं।
वही आज बलरामपुर जिले के समस्त तहसीलों से राजस्व पटवारी एकत्रित होकर, अपने प्रांताध्यक्ष की उपस्थिति में छत्तीसगढ़ सरकार के विरोध में मांग पूरा नहीं होने को लेकर जमकर नारेबाजी की है।
हमारे रिपोर्टर आफताब आलम से बात करते हुए राजस्व पटवारी संघ के प्रांताध्यक्ष भागवत कश्यप ने कहा कि सरकार जब तक हमारी मांग पूरी नहीं करती है, तब तक हम निरंतर आंदोलन करते रहेंगे, हमारी आठ सूत्रीय मांग है,आगे अपने मांग को लेकर रैली निकालेंगे फिर भी सरकार हमारी मांग नही पूरा करती है,तो हम राजस्व मंत्री का घेराव भी करेंगे।
धरना स्थल पर राजस्व पटवारी संघ के प्रांताध्यक्ष भागवत कश्यप, उप प्रांताध्यक्ष ज्योतिष सर्वे, कोषाध्यक्ष सतीष चंद्राकर, अशोक बंजारे, ब्रजेश सिंह, जिला अध्यक्ष धीरेंद्र उरमलिया, खिलान्ति नायक,शैलेश मेहता, विनय पांडेय, चंचल मिर्री हामिद रजा, सुरभी दास,विजय लकड़ा, गौतम पटेल, अंकित गुप्ता सहित जिले भर के पटवारी उपस्थित थे।