ट्रैक्टर के टायर फटने से ड्राइवर की मौके पर ही मौत
भटगांव/ नरेश चौहान –बृहस्पतिवार तकरीबन तीन बजे ट्रैक्टर में पिरदा से भटगांव ईट लाद कर ला रहे ट्रैक्टर के टायर फटने से ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई
जो की ट्रैक्टर मालिक ही ट्रैक्टर चला रहा था मृतक बरभाटा निवासी संतोष भारती थाना भटगांव जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ का रहने वाला है