बिजली तार टूट कर सार्टसर्किट होने से, नगर के गई घरों का फ्रिज,टीवी,स्टेपलाइजर लाखो का हुआ नुकसान
कुसमी/फिरदौस आलम – नगर पंचायत कुसमी विद्युत सबडिवीजन क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 10 प्राथमिक शाला भवन के पास,शाम के समय 11 हजार वोल्टेज वायर जो कुसमी से सामरी फिल्ड जाता है, अचानक टूट कर रिहाईसी इलाके के नगरीय क्षेत्र के घरों के ऊपर गिर गया, जिससे एक मवेशी की जान चली गई वही शॉर्ट सर्किट होने के वजह से वार्ड क्रमांक 9 और 10 के घरों के अधिकांश इलेक्ट्रॉनिक समान जैसे टीवी, स्टेपलाइजर, कूलर, समर्सिबल समान उड़ कर खराब हो गए।
नगर पंचायत कुसमी में आए दिन, कहीं ना कहीं बिजली वायर टूटने का सिलसिला चलता रहता है, ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है की,वायर काफी पुराना हो गया है, जीस कारण टूटते रहता है।
नगर पंचायत कुसमी के अधिकतर इलाके जहां से हाइटेंशन वायर गया है, ओ रिहायशी इलाके हैं,उनके घरों के ऊपर 11 और 33 हजार वायर गुजरा हैं, जिससे आए दिन जान माल का खतना बना रहता है, जिस पर विभागीय अधिकारी का इस ओर कोई ध्यान नही है या यू कहे की विभागीय अधिकारी कोई बड़ी अप्रिय घटना होने का इंतजार कर रहे हैं।