बिलासपुर वॉच

आम जनता से अपील बस स्टैंड में जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए बनेगा नाला, कुछ समय के लिए परिवर्तित मार्ग का उपयोग करें

Share this

आम जनता से अपील बस स्टैंड में जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए बनेगा नाला, कुछ समय के लिए परिवर्तित मार्ग का उपयोग करें

बिलासपुर। आखिरकार लंबे अरसे से पुराना बस स्टैंड के लोग जलभराव की बड़ी समस्या से जूझते आ रहे हैं| अब नगर निगम इस संबंध में गंभीरता दिखाते हुए एक विशाल नाले का निर्माण करने जा रही है। यह नाला सीएमडी चौक की ओर से आकर पुरना बस स्टैंड होते हुए आगे जाएगा | यह नाला काफी बड़ा होगा यही वजह है कि पुराना बस स्टैंड में श्याम प्रसाद मुखर्जी चौक से अग्रसेन चौक की ओर आने वाला मार्ग एक तरफ कुछ दिनों के लिए स्थाई रूप बंद रहेगा|| परिवर्तित मार्ग इस प्रकार रहेगा –
रविंद्र नाथ टैगोर चौक की ओर से पुराना बस स्टैंड की ओर आने वाले यातायात को डायवर्टेड किया जाएगा, जो सीधे तारबाहर चौक होते हुए, सीएमडी चौक, अग्रसेन चौक की ओर जाएंगे, वही
इसी प्रकार सीएमडी चौक से होकर पुराना बस स्टैंड आने वाला वाहन सीधे तारबहार, टैगोर चौक होकर जाएगा।
इसलिए आम जनता से अपील है कि वहां पर परिवर्तित मार्ग का उपयोग करें| यह जानकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात संजय साहू द्वारा दी गई है|

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *