प्रांतीय वॉच

खल्लारी के  ढेंकानारा बांध का मनोहारी हस्त निर्मित चित्र भेंटकर की गई सौंदर्यीकरण की मांग

Share this
रवि सेन/ बागबाहरा :  धार्मिक दैवीय माता तीर्थ व पर्यटन स्थल खल्लारी स्थित ढ़ेकानारा (बांध) तालाब के सौंदर्यीकरण कराने की मांग लगातार क्षेत्र वासियों द्वारा  उठाई जा रही है। इसी क्रम में ढेंकानारा बांध जिसके सौंदर्यीकरण को लेकर खल्लारी के चित्रकार श्रवण कुमार यादव ने छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव एवं खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव को स्वास्थ्य निर्मित मनोहारी चित्र पेंटिंग (ड्रॉइंग) भेंट की गई। ताकि जब भी खल्लारी स्थित ढ़ेकानारा (बांध) तालाब को सौंदर्यीकरण का स्वीकृति मिले तो उक्त पेंटिंग (ड्रॉइंग) के आधार पर काम हो और इस सौंदर्यीकरण से खल्लारी में पर्यटन को बढ़ावा मिले। इस दौरान चित्रकार श्रवण कुमार यादव के साथ बागबाहरा ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी के (ग्रामीण) कोषाध्यक्ष तारेश साहू, कांग्रेस के संयुक्त महामंत्री राहुल कुलदीप, खल्लारी विद्यालय विकास प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष मनहरण गुप्ता, खल्लारी कांग्रेस के सक्रिय युवा नेता केवल यादव, बरूण यादव, वरिष्ठ कांग्रेसी बड़ा खान, सिकंदर ठाकुर, फिरोज खाॅन, मिलुराम साहू, साहित्यिक व सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिला सचिव देविका बघेल,अशोक अग्रवाल, रमेश साहू ,संसदीय सचिवमहोदय  के मीडिया प्रभारी भास्कर राव, सुमीत सोनी सहित कांग्रेसजन उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के बाद से ही बागबाहरा ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी (ग्रामीण) के कोषाध्यक्ष तारेश साहू के द्वारा अपने सहयोगी साथियों के साथ मिलकर खल्लारी स्थित ढ़ेकानारा (बांध) तालाब के सौंदर्यीकरण कराने को लेकर  लगातार शासन- प्रशासन से मांग कर रहें हैं। वहीं इसी कड़ी में पिछले वर्ष गुरूवार 25 जुलाई 2019 को जब खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव जी का आगमन खल्लारी हुआ था  तब ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी (ग्रामीण) के कोषाध्यक्ष तारेश साहू ने ज्ञापन सौंपा था। जिस पर तत्काल ढ़ेकानारा (बांध) तालाब को देखने विधायक पहूंचे थे। जिस दौरान तारेश साहू ने पर्यटन के दृष्टि से इस तालाब के महत्व और उपयोगिता को खल्लारी विधायक को बताते हूए, खल्लारी के इस महत्वपूर्ण स्थान पर आगंतुक पर्यटकों को आनंदित करने के तथा पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उक्त बांध के सौंदर्यीकरण को कराने की मांग के साथ तालाब के किनारे से खल्लारी मातेश्वरी पहाड़ तक सड़क निर्माण पर विशेष चर्चा भी की थी। जहां उसी समय पिछले वर्ष ही विधायक ने सम्बन्धित विभाग को निर्देशित करते हुये सर्वे कराने के लिए अधिकारियों को आदेशित भी किया था। जिस आदेश के बाद आरईएस के एसडीओ एस.एस. बघेल और इंजीनियर सिध्दार्थ त्रिपाठी व पटवारी बी.आर. ध्रुव ने तालाब सौंदर्यीकरण के मुद्दा को प्रमुखता से उठाने वाले तारेश साहू और स्थानीय लोगों के उपस्थिति में सर्वे का कार्य पूर्ण कर लिया था । इसके साथ ही तारेश साहू ने उक्त सौंदर्यीकरण के मांग को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल को भी पत्र लिखा था। जिस पर मुख्यमंत्री कार्यालय ने छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड को पत्र प्रेषित किया गया। जिसके बाद छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के द्वारा महासमुंद कलेक्टर को पत्र भेज खल्लारी स्थित ढ़ेकानारा (बांध) तालाब की वांछित जानकारी की मांग की गई। जिसकी प्रतिलिपि तारेश साहू को भी सादर संप्रेषित किया गया है।
सौंदर्यीकरण से खल्लारी में पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
खल्लारी मातेश्वरी पहाड़ी नीचे स्थित ढ़ेकानारा तालाब के सौंदर्यीकरण से आकर्षक लाईटों के साथ, इस तालाब में तीन से चार मोटर बोटिंग (नाव) और यहां इसके गहराईयों में तालाब के बीचो – बीच जबरदस्त आकर्षक लाईटों के साथ फुवहारे की अच्छी व्यवस्था और इसके साथ इस ढ़ेकानारा तालाब के किनारे पहाड़ी नीचे में एक अच्छे गार्डन और धर्मशाला भवन के निर्माण से खल्लारी पहूंचने वाले समस्त दर्शनार्थी व पर्यटकों को खल्लारी आनंदित भी करेगा। और यहां बिताये गये पल भी दर्शनार्थी व पर्यटकों के लिए चिर स्मरणीय साबित होगी। खल्लारी स्थित ढ़ेकानारा बांध (तालाब) जिसका क्षेत्रफल पर हम यदि दृष्टि डालें तो यह करीब 5 एकड़ में फैला हूआ है। जिसका खसरा नम्बर 115 और रकबा नम्बर 1.52 है। जिस ढ़ेकानारा (बांध) तालाब पर राज्य शासन और पर्यटन विभाग के प्रयास से सौन्दर्यीकरण कराने ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी के (ग्रामीण) कोषाध्यक्ष तारेश साहू ने प्रदेश में छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री एवं पर्यटन व संस्कृति राज्यमंत्री तथा संसदीय सचिव व खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव से किया है। साथ ही खल्लारी के इस दैवीय माता तीर्थ व पर्यटन स्थल में पर्यटन को बढ़ावा देने ढ़ेकानारा (बांध) तालाब के सौन्दर्यीकरण के लिए करीब एक से दो करोड़ की स्वीकृत कराने की मांग की गयी।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *