तापस सन्याल/ भिलाई : नगर निगम भिलाई चरोदा के अंतर्गत चरोदा दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर से दादर रोड हाउसिंग बोर्ड तक मात्र एक सीट लाइट जलता है जिसका सुनने देखने वाला कोई आज तक नहीं शाम होते ही के रास्ते से गुजरना दुर्लभ हो जाते हैं आमने सामने से गाड़ी आते हैं जिसकी रोशनी आंख में पढ़ने से रोज गाड़ी आपस में टकराती है जिसे देखते हुए पत्रकार ने भिलाई चरोदा नगर निगम के महापौर श्रीमती चंद्रकांता मांडले से बात की जिस पर उन्होंने कहा कि कल मैं इसे दिखाती हूं और लाइट की व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त कराती है रिलायंस द्वारा जीआरपी थाने के पीछे मैदान को घेर दिया गया है
दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर चरोदा से दादर रोड हाउसिंग बोर्ड तक लाइट व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त का इंतजार
