
*माइंस में हो रहे ब्लास्टिंग ने बढ़ाई नगरवासियों की चिंता*
*बीएसपी प्रबंधक की लापरवाही से वार्डवासीयो में नाराजगी देखी गई*
दल्लीराजहरा/शब्बीर कुरैशी – लौह नगरी दल्लीराजहरा के नाम से विख्यात दल्लीराजहरा शहर अब पूरी तरीके से उजड़ने की कगार पर खड़ा है। माइंस में हो रहे ब्लास्टिंग से नगर व इसके आसपास के क्षेत्र पूरी तरीके से प्रभावित हो रहे हैं। दल्लीराजहरा
के वार्ड क्रमांक 1,2,3,6,7,9,22 व 23 की कई घरों में ब्लास्टिंग की वजह से दरारें पड़ रही है,और घर जर्जर हो रही है। पीड़ित व्यक्तियों ने कई बार इसकी शिकायत बीएसपी प्रबंधक को की और इस समस्या से अवगत कराया लेकिन बीएसपी प्रबंधक की लापरवाही और आखों में पट्टी के चलते नगर के कई घरों में दरार पड़ रही और घर जर्जर होकर टूट रही है। बीएसपी प्रबंधक नगर की सुख और सुविधाओं को दरकिनारा कर खाली ब्लास्टिंग कर उत्पादन में वृद्धि कर रही है। संवाददाता ने इस विषय पर लोगों से चर्चा की तो लोगों ने बताया कि हमने घर कुछ वर्ष पूर्व ही बनाया था लेकिन माइंस में हो रहे ब्लास्टिंग के द्वारा उत्पन्न कंपन इतनी अधिक होती है कि घरों में दरार पड़ रही है। हमने इसकी जानकारी बीएसपी के अधिकारियों को दी थी लेकिन अब तक किसी भी प्रकार की कोई भी कार्यवाही नहीं की गई। और अब हमारे पास इतना पैसा भी नहीं है कि हम इसे पुनः से मरम्मत करा सकें। यह सब बीएसपी प्रबंधक की लापरवाही और मनमानी के चलते लौह नगरी दल्लीराजहरा अब धीरे-धीरे उजड़ रही है।इस तरह बीएसपी क्षेत्र में ब्लास्टिंग होने से बीएसपी क्षेत्र के आसपास के वार्डो में बोर के पानी सूख गए हैं जनता लगातार पानी के लिए तड़प रही है वार्ड क्रमांक 4, वार्ड क्रमांक 10, वार्ड क्रमांक 13 वार्ड क्रमांक 11 वैसे ही अन्य वार्ड में ब्लास्टिंग के होने से सरकारी बोर व घर के बोर से पानी सूखने के कगार में आ गया है जिसमे बीएसपी प्रबंधक अपने बीएसपी क्षेत्र का भला देखकर जनता के साथ नाइंसाफी कर रही हैं और दल्ली राजहरा के नगर वासियो के साथ सौतेला व्यवहार कर रहे हैं
*बीएसपी प्रबंधक सो रही कुंभकरण की नींद जनता परेशान*
दल्लीराजहरा की जनता के साथ लगातार बीएसपी प्रबंधन के द्वारा हमेशा से ही सौतेला व्यवहार करके जनता का हक व नगर का विकास को रोककर रखी है। लगातार लाल पानी से प्रभावित नगर वासियों द्वारा कई आंदोलन किए गए उसके बाद भी बीएसपी कुंभकरण की नींद सो कर दल्ली राजहरा नगर के विकास कार्य को रोककर रखी है अब देखना यह है कि नगर वासियों के लिए बीएसपी प्रबंधन के खिलाफ यहां की राजनीतिक पार्टी किस तरह शहर के विकास के लिए लड़ती है?
*ब्लास्टिंग की वजह से लगभग सभी वार्डों के सरकारी बोर सुखी*

दल्लीराजहरा शहर में शुरुआत से ही पानी की समस्या और दिक्कतें काफी रही है और आए दिन ब्लास्टिंग होने की वजह से नगर के वार्ड क्रमांक,1,2,3,6,7,9,22,23,4, के सरकारी बोर सूखने की कगार पर है जिसके कारण वार्डवासी परेशान व चिंतित है लगातार वार्ड वासियों से नगर पालिका अध्यक्ष से चर्चा कर रहे हैं
वर्जन
नगर पालिका अध्यक्ष व वार्ड पार्षद 22 शिबू नायर ने बताया , बीएसपी को बार बार शहर के प्रति अवगत कराया गया है कि नगरपालिका के सरकारी बोरो का पानी लगातार ब्लास्टिंग के होने से स्रोत कम हो रहा है और जनता की शिकायत लगातार नगरपालिका तक आ रही है जिससे बीएसपी को ब्लास्टिंग व जनता की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए इसका निवारण करना चाहिए
