प्रांतीय वॉच

विश्व एड्स दिवस : स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का सफल आयोजन सम्पन्न

Share this
  • 11 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

किरीट ठक्कर/ गरियाबंद : विश्व एड्स दिवस 1 दिसंबर के अवसर पर जिला चिकित्सालय में आयोजित रक्तदान शिविर में 11 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया , जिसमें डॉ जय पटेल एमडी मेडिसिन , डॉ प्रशांत रात्रे चिकित्सा अधिकारी , नर्सिंग कालेज के छात्र -छात्राओं तथा अन्य रक्तदाताओं द्वारा रक्तदान किया गया। उक्त आयोजन में एडीएम जेआर चौरसिया एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर विशेष रूप से उपस्थित रहे तथा रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया। रक्तदान के उपरांत सभी रक्त दानदाताओं को प्रमाणपत्र प्रदान किया गया। रक्तदान शिविर में उपस्थित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एनआर नवरत्न ने कहा कि रक्त दान महादान है , सभी को इस पुण्यकार्य का सहभागी बनना चाहिए। सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक जीएल टंडन ने बताया कि रक्तदान से प्राप्त रक्त से जरूरत मंदो की जान बचायी जा सकती है , इसीलिये अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान किया जाना चाहिए। जिला नोडल अधिकारी डॉ ऐके हूमने ने सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया तथा लोगों को रक्तदान के लिए प्रोत्साहित किये जाने पर जोर दिया। डॉ हूमने ने एकजूट होकर एड्स को रोकने की बात कही , उन्होंने ये भी कहा कि एड्स की जानकारी ही इस रोग का बचाव है।
उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ संजु घृतलहरे नरेंद्र साहू लालजी साहू भूपेश साहू टिकेश साहू श्रीमती सतरूपा चंद्राकर अमृतराव भोंसले अमृत जगत जिला चिकित्सालय के अधिकारी कर्मचारी शिवम नर्सिंग कालेज के छात्र -छात्राओं एवं मीडिया का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *