बलरामपुर जिला पंचायत सीईओ रेना जमील में दिखा, एक मां के रूप में बच्चो के प्रति ममता,
बलरामपुर/ आफताब आलम – अपने जिले के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र चुनचुना पुनदाग में आदिवासी बच्चो को अपने हाथो से खिर खिलाती हुई।
इस अवसर पर,जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रेना जमील ने गर्भवती महिलाओं को पोषण किट प्रदान कर गोदभराई की रस्म पूरी की, साथ ही शिशुओं को खीर खिलाकर अन्नप्राशन संस्कार भी पूर्ण किया।
यह है, बलरामपुर जिले के जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रेना जमील का आत्मीयता, अपने जिले के आदिवासी बहुल क्षेत्र के लोगो के साथ।