स्वामी आत्मानंद में प्रवेश हेतु निकाला गया लॉटरी, शिक्षको को 8 माह का वेतन नहीं, शिक्षक की कमी मामला आया सामने।
भटगांव/ नरेश चौहान – नगर पंचायत भटगांव में संचालित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट प्रेमभुवन प्रताप सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिलाने को लेकर कक्षा नवमी में प्राप्त पात्र आवेदनों का लॉटरी निकाला गया और छात्रों का चयनित किया गया। जबकि अन्य कक्षाओं में पढ़ने वाले पात्र बच्चों को प्रवेश दिलाने प्रशासन के निर्देशानुसार सीटों को आरक्षित कर सुरक्षित रखा गया हैं तांकि आगामी सूचना के पश्चात बच्चों को प्रवेश दिलाया जा सके।
गौरतलब सरकार द्वारा चलाया जा रहा स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम व हिंदी माध्यम में बच्चों को प्रवेश दिलाने की प्रक्रिया शुरू हो गई हैं, 2023-24 की शिक्षण सत्र में बच्चों को प्रवेश दिलाने हेतु लॉटरी निकाल चयनित किया जा रहा है, इसी तारतम्य में आज भटगांव नगर पंचायत में संचालित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम में भी बच्चों को प्रवेश दिलाने लॉटरी निकाला गया और पात्र छात्रों का चयनित किया गया ।
वही लॉटरी निकालने के दौरान कक्षा 12 वी कॉमर्स में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं का भी आवेदन प्राप्त होने की जानकारी मिली ,किंतु उस विषय में शिक्षक की कमी सहित छात्रों की पढ़ाई प्रभावित न हो की स्थिति को ध्यान में रखते हुए आगामी आदेश पर्यन्त तक प्रवेश सुरक्षित रखा गया हैं तांकि प्रशासन के निर्देशानुसार बच्चों को प्रवेश दिलाने आवेदन मंगाया जा सके। साथ ही साथ स्वामी आत्मानंद में पदस्थ शिक्षक-शिक्षिकाओं को भी विगत 8 माह से वेतन नहीं मिलने जैसे शिकायते भी सामने आए । जिस पर वहाँ पदस्थ सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने मीडिया को अपनी व्यथा सुनाते हुए बताया कि वेतन नहीं मिलने के कारण उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और आर्थिक परेशानियों से भी जूझना पड़ रहा हैं। पदस्थ शिक्षकों ने आगे बताया कि खासा परेशानीयों का सामना उन्हें इसलिए करना पड़ रहा हैं क्योंकि.. अधिकतर शिक्षक बाहर कस्बा -गाँव से आकर बच्चों को शिक्षा दे रहें हैं। हालाँकि
सभी शिक्षकों की तकलीफों को सुनकर नगर पंचायत भटगांव के उपाध्यक्ष व साला विकास समिति के अध्यक्ष प्रवेश दुबे ने भी कहा कि जल्द ही शिक्षकों की कमी सहित शिक्षकों को नहीं मिलने वाले वेतन को लेकर विभागीय स्तर के उच्चअधिकारियों को पत्रचार कर अवगत कराया जाएगा और शिक्षक की कमी को पूरा करने शासन-प्रशासन से मांग करेंगे तांकि स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम भटगांव की समस्या का समाधान हो सकें।
बहरहाल ऐसे में अब देखना होगा कि स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय भटगांव में कुछ कमियां सहित होने वाले समस्याओं को लेकर शासन-प्रशासन कब तक सुलझा पायेंगे।