पुलिस अधीक्षक द्वारा बिलासपुर के गनियारी और रामा लाइव सिटी के जनता के बीच चौपाल लगाकर सुनी समस्याएं कई का किया मौके पर निराकरण
बिलासपुर। बिलासपुर पुलिस द्वारा लगातार जनता के बीच पहुंचकर नशे के दुषप्रभाव का जानकारी दी जा रही है। इसके अंतर्गत नशे का अवैध व्यापार करने वालो के खिलाफ कार्यवाही के जारी है। निजात अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष कुमार सिंह द्वारा गनियारी (कोटा), (अमेरी) सकरी में पैदल पेट्रोलिंग किया गया एवं गनियारी में चौपाल लगाकर आमजन की समस्याऐ शिकायते सुनी कई शिकायतो का मौके पर ही निराकरण किया गया है । रामालाईफ सिटी, और सकरी में चौपाल लगाकर ग्रामिणो व निवासीयों की समस्याये सुनी गई, बाहरी लोगो के आने जाने पर निगाह रखने हिदायत दि गई, कॉलोनी निवासीयों, मकानमालिको, किरायेदारो से संपर्क किया गया, सुरक्षा संबंधी आवश्यक हिदायते दी भी गई।पुलिस अधीक्षक द्वारा पैदल पेट्रोलिंग कर आमजन के मध्य पुलिस उपस्थिती दिखाना व आदतन अपराधी, गुण्डा, निगरानी बदमाशो के बीच पुलिस का खौफ और पुलिस के प्रति लोगो का विश्वास बढ़ाने का प्रयास किया गया।
गनियारी (कोटा), सकरी में पैदल पेट्रोलिंग व चौपाल लगाये जाने दौरान पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्र संतोष कुमार सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेन्द्र जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामिण राहुल देव शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन संदीप पटेल नगर पुलिस अधीक्षक सिटी कोतवाली पुजा कुमार, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोटा सिद्धार्थ बघेल, उप निरीक्षक थाना प्रभारी सकरी सागर पाठक, निरीक्षक थाना प्रभारी कोटा उत्तम कुमार साहू व अन्य पुलिस स्टाफ उपस्थित रहे।