प्रांतीय वॉच

रोजगार सहायक एक दिवसीय धरना आंदोलन में बैठे विधायक केशव प्रसाद चंद्रा ने दिया समर्थन

Share this
दिलहरण चंद्रा/जैजैपुर : जनपद पंचायत जैजैपुर में छत्तीसगढ़ ग्राम रोजगार सहायक के समस्त रोजगार सहायकों को करीब 13 वर्षों से महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत ग्राम पंचायतों में अपना कार्यभार सुचारू रूप से निर्वहन कर रहे हैं ,अभी वर्तमान सरकार द्वारा अपने घोषणा पत्र में रायपुर में हड़ताल के दौरान हमारे समस्त रोजगार सहायकों को यह आश्वासन दिया गया कि अगर हमारी सरकार बनती है तो 10 दिवस के भीतर समस्त संविदा कर्मचारियों को नियमित कर दिया जाएगा, परंतु आज पर्यंत तक सरकार द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। उसी परिपेक्ष्य को लेकर रोजगार सहायकों के द्वारा ग्रेड पे निर्धारण कर नियमितीकरण प्रदान किया जाए। ग्राम रोजगार सहायकों को सचिव पद पर वरीयता के आधार पर सीधी भर्ती किया जाए एवं ग्राम रोजगार सहायकों को सचिव घोषित किया जाए । मानदेय निर्धारण समिति की रिपोर्ट से रोजगार सहायक संघ को अवगत कराया जाए ।
इस प्रकार से छत्तीसगढ़ के समस्त रोजगार सहायकों ने कोरोना काल में सर्वाधिक रोजगार उपलब्ध कराकर अपना कर्तव्य निर्वहन किया फिर भी आज सभी रोजगार सहायकों ने अपना जीवन यापन दयनीय स्थिति में गुजर-बसर कर रहे हैं उसी को लेकर रोजगार सहायकों ने एकदिवसीय आंदोलन जनपद पंचायत जैजैपुर में कर रहे हैं । उन्होंने उच्च अधिकारियों एवं मंत्रियों को भी इसका ज्ञापन भेजा है ताकि हमारी मांग को माननीय प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी शीघ्र करें ।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *