कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने किया चार पार्षदों को पार्टी से निष्कासित
बिलासपुर| केशकाल नगरीय निकाय चुनाव में लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के दौरान पार्टी के विरुद्ध कार्य करने पर इन चारों पार्षदों को निष्कासित कर दिया गया है। जीन पार्षदों के खिलाफ निष्कासन की यह कार्रवाई की गई है । इसमें वार्ड क्रमांक 1 के पार्षद पंकज नाग, वार्ड क्रमांक 4 की पार्षद श्रीमती देवश्री वेदव्यास, वार्ड क्रमांक 11 की पार्षद श्रीमती शबनम बानो और वार्ड क्रमांक 6 के पार्षद श्री सगीर खान शामिल है। इन सभी को पार्टी से तत्काल प्रभाव से 6 साल के लिए निष्कासित किया गया है।