आम आदमी पार्टी के सामरी विधान सभा अंतर्गत समस्त ब्लाकों का सम्मान समारोह कुसमी में संपन्न।
कुसमी(फिरदौस आलम) – आम आदमी पार्टी का विधानसभा स्तरीय बैठक एवं सम्मान समारोह आयोजीत किया गया, जिसमें सामरी विधानसभा के सभी 06 ब्लॉक संगठन के अध्यक्ष उपस्थित हुए,सभी ब्लॉक अध्यक्षों का सम्मान प्रमाण पत्र दे कर जिलाध्यक्ष इंद्रदेव नाग के द्वारा किया गया।
सभी ब्लॉक अध्यक्षों को 10 मई 2023 तक सेक्टर प्रभारी नियुक्त जल्द से जल्द पूरा करने को कहा गया, सेक्टर प्रभारियों के गठन के बाद जल्द ही बुथ कमेटी एवं ग्राम सचिवों का नियुक्ति किया जाएगा ।
इस अवसर पर सोशल मीडिया के अध्यक्ष मोहम्मद ख़ालिद, मीडिया के अध्यक्ष अनिल खलखो, महिला विंग के अध्यक्ष आशा यादव, किसान विंग के अध्यक्ष मोनिटर खलखो, ST विंग के प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष तिग्गा,लोकसभा सरगुजा के ट्रेनर उपस्थित थे ट्रेनर के द्वारा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया, इस कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्षों सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।