प्रांतीय वॉच

कटगी सहित विकासखंड कसडोल के सभी सहकारी समितियों में धान खरीदी हुई प्रारंभ

Share this

पुरूषोत्तम कैवर्त/ कसडोल : प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति कटगी पं .क्र .1459  में आज धान खरीदी का विधिवत शुभारंभ  पूजा अर्चना के साथ अध्यक्ष दिनेश नंदानी साहू ,जिलापंचायत  बलौदाबाजार सभापति गोरेलाल साहू, जनपद पंचायत कसडोल सभापति मेला राम साहू , नोडल अधिकारी पी के घृतलहरे ,समिति प्रबंधक दीपक वर्मा, उपाध्यक्ष खुशीलाल साहू , साहू,संचालक मंडल सदस्य ,छोटेलाल साहू ,सुन्दरलाल कर्ष,टीमन साहू ,विमला घृतलहरे उपाध्यक्ष,संतोस कश्यप,महेत्तर घृतलहरे,शंकर साहू, कृषक गण उत्तम देवांगन,सुनिल देवांगन ,बुधराम देवांगन,बलदेव,केदार सहित कृषक गण शामिल रहे ।सभी किसानो को मास्क लगाकर ही फड में आने का सुझाव दिया गया।शांति पूवक अपनी बारी में धान बिक्रय करने अनुरोध किया गया। इसी तरह कसडोल विकासखंड के छेछर, पिसीद, छरछेद, सेल, हटौद, कोसमसरा, कसडोल, बोरसी, मुढ़ीपार, सोनाखान, चिखली, बार, बया, थर गांव, गिरौद पूरी, मटिया, हसुवा टुण्ड्रा, कुम्हारी आदि सभी सहकारी समितियों में विधिवत धान खरीदी प्रारंभ की गई।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *