- जिलाधीश महोदय धमतरी से जांच की मांग
राजशेखर नायर/ नगरी: नगर पंचायत नगरी क्षेत्र में शासकीय भूमियों पर बेखौफ अतिक्रमण का सिलसिला जारी है। नगरवासी आरोप लगा रहे हैं कि इन्हें नगर पंचायत के कुछ कर्मचारियों व जनप्रतिनिधियों का संरक्षण हासिल है। आरोपी ये भी लग रहे हैं कि नियमों को ताक में रखकर भूमियों पर निर्माण की एनओसी नगर पंचायत द्वारा दी जा रही है। जिलाधीश महोदय धमतरी से निवेदन हैं कि वर्ष 2019-20 में नगर पंचायत क्षेत्र में सभी नामांतरण किए गए भूमि व एनओसी की जांच की जाए और दोषी अधिकारी कर्मचारियों पर कठोर कार्रवाई की जाए। कई शासकीय भूमियों पर अब भी भू माफियाओं की नजर गड़ी हुई है व धीरे-धीरे इन शासकिय भूमियों को हथियाने का षड्यंत्र रचा जा रही है। हौसला बुलंद है क्योंकि इन्हें जनप्रतिनिधियों का संरक्षण प्राप्त है