- पुलिस पहुँची मौके पर कहा- शरारती तत्वों द्वारा मार्ग अवरुद्ध करने का प्रयास
राजशेखर नायर/ नगरी : बोराई थाना अंतर्गत ग्राम कारीपानी के पास मुख्य मार्ग पर किन्ही अज्ञात लोगो ने एक पेड़ को काटकर मार्ग को अवरुद्ध करने का प्रयास किया जिससे पूरे क्षेत्र में यह खबर फैल गई कि नक्सलियों द्वारा मार्ग अवरुद्ध करने का प्रयास किया गया है।खबर लगते ही बोराई थाना प्रभारी संतोष मिश्रा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुँचे और तत्काल पेड़ को हटाकर आवागमन बहाल किया।उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार का नक्सल पर्चा या बेनर पोस्टर बरामद नही हुआ है व काफी छोटा सा पेड़ को काट कर मार्ग पर डाला गया था। मौके का मुआवना करने से प्रतीत होता है ये किसी शरारती तत्वों के द्वारा किया गया है।उन्होंने इसमे नक्सलियों का हाथ होने से इनकार किया है।फिलहाल मार्ग में आवागमन पूरी तरह सुचारू रूप से प्रारम्भ हो गया है।बोराई पुलिस क्षेत्र की सर्चिंग कर रही है।

